वीरा का समय बदलने के साथ-साथ बदल गया पूरा लुक पहचाना पड़ मुश्किल:-

changed the whole look

टीवी का मशहूर सीरियल “एक वीर की अरदास वीरा” लोग काफी पसंद करते थे इस सीरीयल में भाई बहन के प्यार दुलार और एकता को दिखाया गया है इनकी इस जोड़ी को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया इस सीरियल को ऑफ हुए काफी समय बीत गया है परंतु इनमें काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस अभी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ते हुए नजर आ रहे हैं जैसा कि वीरा यानी जो वीर की प्यारी और दुलारी बहन थी अब उसे पहचानना मुश्किल हो गया है छोटी नन्ही सी वीरा बचपन में तो क्यूट दिखती ही थी अभी किसी से कम नहीं वीरा की क्यूट सी अदा और उसकी प्यारी प्यारी बातें लोगों को अपने दिल को छू जाती है।

इस सीरियल से चाहे हम कितना भी दूर रह ले लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हमेशा पुराने पुराने चीजों की याद दिलाती रहती है “वीर की एक अरदास वीरा” मैं वीरा का रोल निभाने वाली अब काफी बदल गई है जैसा कि उनके लेटेस्ट फोटो में आप देख सकते हैं इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस को उनकी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है क्या वही उनकी नन्ही वीरा है।
यह सीरियल टीवी पर 2012 में आया था। उस समय वीरा का किरदार निभाने वाली हर्षिता ओझा थी। इसी दिन में हर्षिता ओझा जब नन्ही सी बच्ची थी तब यह दो चोटी में काफी गोल गोल मटोल लगती थी। जब हर्षिता ओझा ने वीरा की एक्टिंग की थी तब वह मात्र 5 साल की थी इस समय हर्षिता ओझा के लुक में काफी ज्यादा परिवर्तन आया है इसमें देखकर पहचाना बेहद मुश्किल हो रहा है

बढ़ती उम्र के साथ हर्षिता ओझा की लुक में काफी परिवर्तन आया है इस समय अपनी ग्लैमरस लुक से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। सीरियल के बाद हर्षिता ओझा किसी भी सीरियल में नजर नहीं आई परंतु वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं अपनी ग्लैमरस लुक की फोटो और वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है। बचपन में वीरा का किरदार निभाने के बाद जब हर्षिता बड़ी हुई तो वीरा का किरदार दिगांगना सूर्यवंशी ने निभाया था इस शो में आने के बाद दिगांगना की मानो पापुलैरिटी सोशल मीडिया पर बढ़ गई हो। दिगांगना इस शो को करने के बाद बिग बॉस सीजन 9 में नजर आयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top