सीरियल CID के अभिजीत की रियल लाइफ पत्नी है बेहद खूबसूरत, कई अभिनेत्री को देती हैं कड़ी टक्कर:-

Abhijeet's real life wife is very beautiful

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो CID आज भी छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो है। इस शो के हर किरदार दर्शकों की पहली पहचान बन चुका है। खास बात यह है कि इस शो चलते हुए पूरे 21 साल हो गए और अक्टूबर 2018 में शो ने टीवी से अलविदा कह दिया। लेकिन आज भी शो के किरदार एसीपी प्रदयूमन, दया और अभिजीत आज भी लोगों के फेवरेट हैं। वैसे क्या आप जानते हैं कि अभिजीत की रियल लाइफ किसी एक्ट्रेस से कम नही है। चलिए आपको बताते हैं उनकी अभिजीत की पत्नी से जुड़ी खास बातें । सीआईडी में अभिजीत का किरदार निभाने वाले एक्टर का असली नाम आदित्य श्रीवास्तव हैं। 21 जुलाई 1968 को उनका जन्म हुआ था। वहीं उन्होंने

1995 में वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। वैसे सीआईडी के अलावा वह कई सीरियल में काम कर चुके हैं। जिसमें रिश्ते और आहट जैसे शो शामिल है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता सीआईडी से ही मिली।

टीवी सीरियल CID के किरदारों की पर्सनल लाइफ है ऐसी, देखें पूरे परिवार की  तस्वीरें - BackToBollywood

आदित्य श्रीवास्तव की पत्नी का नाम मांसी श्रीवास्तव है। वह दिखने में बेहद ही खूबसूरत है। उनकी पत्नी को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि वह किसी भी एक्ट्रेस को सरलता से टक्कर दे सकती हैं। वह कोई एक्ट्रेस नहीं है, बल्कि वह एक हाउस वाइफ हैं। बता दें सीआईडी शो 1999 में शुरू हुआ था। आपको बता दें आदित्य श्रीवास्तव कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्म शामिल है। सुपर 30 में आदित्य एक कोचिंग सेंटर के मुखिया का रोल निभाते हुए दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top