हिंदी फिल्म में काम करने वाली ऐसी बहुत सारी अभिनेत्रियां हैं। जिनके बारे में कई अनसुनी बातें कही जाती हैं। 90 दशक के ऐसी बहुत सी अभिनेत्री है जो अपनी खूबसूरती से लाखों-करोड़ों लोगों के दिल को चुरा लेती थी ।आपको बता दें कि ऐसा ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह कहा जा रहा है कि वीराना फिल्म की खूबसूरत हीरोइन का इस समय कोई अता पता नहीं है हालांकि यह बात सच भी है परंतु या अफवाह है या सच्चाई आइए जानते हैं।
बॉलीवुड में एक वक्त पर रामसे ब्रदर्स अपनी हॉरर फिल्मों के लिए काफी मशहूर थे। उनकी हॉरर फिल्में बंद दरवाजा, पुरानी हवेली, दो गज जमीन के नीचे, वीराना और पुराना मंदिर, आज भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा डरावनी मूवीज में गिनी जाती है। इन सब फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म वीराना की होती हैं। इस हॉरर मूवी की चर्चा का एक बड़ा कारण फिल्म की में डॉल जैसी एक्ट्रेस जैस्मीन थीं। भूत की फिल्मों ‘वीराना’ से पहले ना कभी इतनी खूबसूरत चुड़ैल देखने को मिली थी ना उसके बाद फिर कभी देखने को मिली है। लेकिन ‘वीराना’ के बाद से ही जैस्मिन ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी और किसी को पता नहीं चला कि वो कहां गई।
साल 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान वीराना फिल्म के डायरेक्टर रामसे ने बताया था कि जैस्मिन बिल्कुल सही है और वह मुंबई में है उन्होंने फिल्मों में काम करना तब से छोड़ दिया जब उनकी मां की मृत्यु हो गई थी।क्योंकि वो अपनी मां के बेहद करीब थीं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा था कि वो ‘वीराना 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और उस फिल्म में वो जैस्मिन को जरूर पर्दे पर लेकर आएंगे। हालांकि साल 2019 में 67 वर्ष की आयु में श्याम राम से का निधन हो गया। हालांकि श्याम रामसे के मौत के बाद भी कभी जैस्मिन खुद किसी के सामने नहीं आईं। अंडरवर्ल्ड के कुछ धमकियों के बाद वह अमेरिका में शादी करके सेटल हो गए कुछ रिपोर्ट के मुताबिक लोगों का कहना है कि वह योगा की टीचर है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अब यह इस दुनिया में नहीं रहे आपको बता दें कि सोशल मीडिया से इन्होंने काफी दूरी बना ली है जिसकी वजह से इनके बारे में कुछ भी सही सही बताना नामुमकिन है।
*नोट – प्रतीक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है*