शमशेरा फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों रणबीर कपूर जी जान से जुटे हुए हैं। हाल ही में वो रविवार विद स्टार परिवार शो में पहुंचे जहां उन्होंने खूब मस्ती और धमाल किया वो भी खासतौर से टीवी की अनुपमा रुपाली गांगुली के साथ । हाल ही में रुपाली रणबीर को बच्चे पालने के गुण सिखाती नजर आई थीं और अब वो रणबीर कपूर संग धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं । दोनों की ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
रणबीर संग रुपाली का डांस रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म शमशेरा के ट्रेलर के बाद दो गाने रिलीज हो चुके हैं। और ट्रेलर के साथ-साथ दोनों ही गाने भी जबरदस्त हिट रहे हैं. यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक ये गाने धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में जब रणबीर कपूर स्टार परिवार के बीच पहुंचे तो फिर वहां भी धमाकेदार परफॉर्मेंस तो होनी थी। लिहाजा अनुपमा फेम रुपाली गांगुली के साथ वो जी हुजूर गाने पर डांस करती दिख रही हैं। दोनों का अंदाज जबरदस्त है और इसलिए ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है।इस वीडियो में अनुज को भूलकर अनुपमा रणबीर संग थिरकती नजर आ रही हैं और अब अनुपमा का ये रूप देख अनुज कैसे रिएक्ट करेंगे ये देखने लायक होगा।
View this post on Instagram
पहले बच्चे पालने की थी ट्रेनिंग इससे पहले रणबीर और रुपाली गांगुली की एक साथ एक और वीडियो वायरल हुई थी जिसमें रुपाली जल्द ही होने वाले पापा रणबीर कपूर को पैरेटिंग टिप्स देती नजर आई थीं. रुपाली गांगुली ने तब रणबीर को बच्चे को अच्छे से पकड़ना, दूध पिलाना और पाउडर लगाना सिखाया था. वहीं रणबीर ने भी ये ट्रेनिंग पूरी शिद्दत से ली थीl