बालिका वधू शो की छोटी आनंदी पहले से ज्यादा हो गई है ग्लैमरस फैंस ने किया जबरदस्त कमेंट:-

Choti Anandi has become more glamorous than ever

बालिका वधू शो की छोटी आनंदी प्यारी सी मासूम से दिखने वाली और डरी डरी सी रहने वाली छोटी आनंदी अब काफी बड़ी हो गई है और अपने ग्लैमरस लुक को लेकर काफी सुर्खियां भी बटोर रही हैं। छोटी आनंदी का नाम अविका गोर है सबका लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू काफी लंबे समय तक सफर को तय किया है। इस अभिनेत्री को ससुराल सिमर का धारावाहिक में एक विवाहिता महिला का भूमिका निभाने के लिए भी मशहूर हुई थी। इस शो में उन्होंने रोली का किरदार निभाया था उन दिनों यह किशोरी थी और स्कूल में पढ़ने वाली लड़की थी।

पहले से और भी ज्यादा हो गई है ग्लैमरस—

आपको बता दे की अविका गौर अब 25 साल की हो चुकी हैं 30 जून को इन्होंने अपना जन्मदिन मना कर फैंस के दिलों पर राज किया था कुछ साल पहले इन्होंने ससुराल सिमर का शो छोड़कर घूमने-फिरने और मौज मस्ती करने में सुर्खियां हासिल कर रही है किशोरावस्था में इनका बाल काफी लंबा था इसके बाद इन्होंने अपने उम्र के बढ़ते साथ अपने बाल को कट करा कर छोटे-छोटे कर लिए परंतु इस लुक में भी वह काफी सुंदर दिखती हैं और फैंस इन्हे काफी पसंद भी करते हैं।

अविका ने कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2016 में रेड कार्पेट पर वॉक किया इसमें वह नीले रंग का गाउन पहने हुए और शार्ट ज्वेलरी पहनने बेहद खूबसूरत लग रही थी जिसे देखकर लोगों की आंखें धरी की धरी रह गई। अविका अभिनेत्री और कथित बॉयफ्रेंड मनीष रायसिंघानी के साथ शॉट कार्न और शॉर्ट फिल्म के प्रमोट करने में लगी हुई है छोटे बालों के साथ शानदार लुक में इनका परफॉर्मेंस बेहद खूबसूरत था। 25 वर्ष की यह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत हैं और अक्सर फैंस के साथ सुर्खियां बटोर ते हुए मिलती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

*नोट – प्रतीक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top