सोशल मीडिया फनी और मजेदार वीडियो के लिए भी फेमस है। कुछ प्रैंक ऐसे भी होते हैं कि उसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी और आप लोटपोट कर हंसते रहेंगे। जो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक डायनासोर लोगों को डराते हुए नजर आ रहा है। अब आपके मन में यह विचार आएगा कि इस समय डायनासोर कहां से आ गए। यही नहीं डायनासोर ने लोगों को इतना डरा दिया है कि उनके सामने लोग खुद ही गिर जा रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से एक डायनासोर दिखाई देता है जहां पर उससे डर कर लो भागते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं पर एक नर्स उसके सामने अचानक से आ जाती है और वह गिर जाती है। कुछ वीडियो देखने के बाद आप आदमी लगते हैं लेकिन कुछ वीडियो देखने के बाद आप लोटपोट करने लगते हैं यह वीडियो भी लोटने पोटने वाले में से ही एक हैं।
Prank pic.twitter.com/sUCzemEVOM
— Great Videos (@Enezator) November 11, 2022
दोस्तों आपको बता दें कि यह वीडियो एक प्रैंक वीडियो है जिसे एक शख्स ने डायनासोर का डमी पहनकर अचानक से लोगों के सामने आ जाता है ताकि लोगों का डर भाग जाए। यह वीडियो काफी कमाल का है और लोग इसका खूब इंजॉय ले रहे हैं। आपका इस मजेदार वीडियो पर क्या कहना है जरूर बताएं।