सचेत–परंपरा एक भारतीय संगीत संगीतकार और गीतकार हैं, जिसमें सचेत टंडन और परम्परा ठाकुर की जोड़ी है। यह जोड़ी हिंदी फिल्मों में टॉयलेट एक प्रेम कथा (2017), भूमि फ़िल्म यमला पगला दीवाना फिर से सहित कई फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती है। (2018) , बत्ती गुल मीटर चालू (2018), पल पल दिल के पास (2019), कबीर सिंह (2019).इत्यादि फिल्मों में संगीत दे चुके है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर परंपरा टंडन का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस गाना को लोग काफी पसंद कर रहे हैं वैसे तो सचेत और परंपरा के जोड़ी को लोग बहुत ज्यादा प्यार बरसाते हैं लेकिन जैसे ही वह किसी गाने को लॉन्च करते हैं तो इनके फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर सचेत और परंपरा दोनों ही डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं नए गाने पर झूमकर डांस करते हुए इन दोनों की जोड़ी को लोग बहुत प्यार बरसा रहे हैं इनके लुक की बात करें तो परंपरा टंडन ने प्रिंटेड नीली पीली हरी ड्रेस पहनी हुई है वही सचेत की बात करें तो प्रिंटेड जैकेट ब्लैक जींस पैंट के साथ दिखाई दे रहे हैं इन दोनों का स्वेग काफी अलग रहता है। हर दिन किसी न किसी नए वजह से दोनों अक्सर चर्चा में रहते हैं ज्यादातर इनके गाने के साथ देखा जाता है और इन दोनों की जोड़ी को लोग खूब प्यार बरसाते हैं। आपको सचेत और परंपरा के गाने कैसे लगते हैं और इन दोनों की जोड़ी कैसी लगती है कमेंट में जरूर बताएं।