रेखा बॉलीवुड की जानी मानी खूबसूरत अभिनेत्री है यह भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकर है। रेखा जी को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। इनकी फिल्म में एक्टिंग कर ने का कैरियर बहुत छोटे से ही स्टार्ट हो गया था। रेखा जी ने अपने कैरियर की शुरुआत एक तेलुगू फिल्म से की थी। फिल्म का नाम रंगुला रत्नम यह इनकी पहली फिल्म थी इस फिल्म से इनकी शुरुआत बहुत अच्छी हुई उन्होंने बॉलीवुड में अपना कैरियर इस तरीके से बना लिया कि पूरे बॉलीवुड में इनके जैसा कोई नहीं होगा। रेखा जी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है इनके हाव-भाव भी बहुत अच्छे नहीं थे पर यह फिल्म में आने पर लोगों से बहुत अच्छी तरीके से तालमेल बना रखी है। रेखा जी के माता-पिता साउथ मूवीस के जाने-माने एक्टर्स थे। रेखा जी की लाइफ काफी दुखद थी।
रेखा जी के माता पिता का रिश्ता बहुत ज्यादा अच्छा नहीं था इसका प्रभाव इन के कैरियर पर पड़ा।
रेखा जी की मां पुष्पावली जी ने दो बेटियों को जन्म दिया जिनका नाम रेखा और राधा है रेखा की बहन राधा हुबहू रेखा के जैसे ही दिखाई देती है ।लोगों का कहना है कि रेखा से भी खूबसूरत राधा जी हैं ।राधा जी ने जाने-माने एक्टर्स राज कपूर के फिल्म को ठुकरा दिया था। लोगों का कहना है कि राधा जी ने अपने समय में साउथ की मूवीस में कुछ समय काम किया था। राधा जी ने उस दौर में कई मैगजीन के लिए मॉडलिंग का काम की थी। राधा जी ने कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया हुआ है। दरअसल बात यह है कि राधा जी का फिल्मों से ज्यादा मॉडलिंग में दिलचस्पी था।
इस दौर में उनका मॉडलिंग देखकर फिल्म मेकर राज कपूर जी ने राधा जी को फिल्म बागी का ऑफर दिया था। लेकिन राधा जी ने उस फिल्म को ठुकरा दिया। राधा जी के मना करने पर इस फिल्म के लिए डिंपल कपाड़िया को चुना गया। और वह इस फिल्म से स्टार बन गई। वही राधा ने 1981 में अपने बचपन के दोस्त उस्मान सईद संग शादी कर ली और वह उस्मान सईद के साथ अमेरिका में सेटल हो गई। उस्मान साउथ के डायरेक्टर एस एम अब्बास के बेटे हैं। शादी के बाद राधा ने अपना नाम बदलकर राबिया रख ली है। राधा के दो बेटे हैं जिनका नाम नवीद और अमन है। यह दोनों अमेरिका में ही सेटल है अभी तक।