एक्ट्रेस आयशा सिंह को कौन नहीं जानता, यह टीवी एक्ट्रेस की पॉपुलर एक्ट्रेस है। यह काफी मासूम और भोली है। ट्रेन्ड में चल रहा झलक दिखला जा उनके नामों का विचार किया जा रहा है। आईसीसी ने एक अच्छी और इमानदार अभिनेत्री भी है। इनके नृत्य डायलॉग और इनकी एक्टिंग भी काफी ज्यादा अच्छी है ऐसा सिम आजकल सबसे ज्यादा पॉपुलर और ट्रेंडिंग में चल रही है हाल ही में कुछ मैगजीन के फोटोशूट को उनके फैंस कौन से ज्यादा पसंद कर रहे हैं एक दैनिक शो की बाजीगरी और झलक दिखला जा के ग्रुप में कुछ अलग होने वाले हैं।और सोशल मीडिया से यह पता चलता है कि “गुम है किसी के प्यार में” जो धारावाहिक चलती थी इसे कुछ लोगों के किरदार से लोग काफी ज्यादा नाखुश हैं। इस शो में कुछ लोगों ने सई उर्फ आयशा सिंह को बांझ और बंजर बताया गया जिससे उनके चाहने वालों को काफी ज्यादा तकलीफ हुई और वह बहुत ज्यादा दुखी भी हुए है।
आयशा ने हाल में एक के बाद एक कई फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं. आयशा को उनके फैंस ‘बॉबी डॉल’ कह रहे हैं।आयशा की इस फोटो पर सबसे पहला कमेंट अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली ने किया है। रूपाली ने आयशा को So pretty लिखा है। वहीं शो में भवानी का रोल प्ले कर रहीं किशोरी शहाने ने भी आयशा को ब्यूटिफुल लिखा।हाल ही में आयशा ने जो फोटोशूट कराया है उसमें उन्होंने ब्लू रंग का लहंगा चोली पहन रखा है जिसने वह काफी ज्यादा प्रीटि नजर आ रही है। जैसे ऐसा का यह फोटो शूट हुआ और उन्होंने अपनी इस फोटो को शेयर किया वैसे ही इनके फ्रेंड की आंखें धरी की धरी रह गई इस ग्रुप में इतनी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी कि इनकी खूबसूरती का अंदाजा लगाना नामुमकिन था।
View this post on Instagram
आयशा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है वह इंस्टाग्राम पर आए दिन अपना वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं।टीवी शो में ‘सई च्वहाण के किरदार सई से आयशा ने अपनी मासूमियत और अच्छाई दर्शकों से के दिल में गहरी जगह बनाई है।आयशा, सई के रोल से घर-घर में फेमस हो गई हैं. उन्हें दमदार अदाकारी के लिए जमकर वाहवाही मिली है।शो में आयशा का ‘महाराष्ट्रियन मुलगी’ अवतार काफी फेमस हुआ. हर कोई उनकी अदाओं और खूबसूरती की तारीफ करता है।