करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर खान को पैदा होने के बाद से ही उनकी देखभाल के लिए एक नैनी रखी गई थी। नैनी अक्सर सोशल मीडिया पर तैमूर के साथ देखी जाती है और सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसमें खास बात यह है कि जो नैनी तैमूर का ख्याल रख रही थी वही नैनी वह इस समय जेह बाबा का भी ख्याल रखते हुए नजर आ रही हैं। फैंस के मन में कई सारे सवाल गूंज रहे हैं। किसी ने तो कमेंट बॉक्स में अपने सवाल की बौछार भी कर दिए हैं। उनके मन में यह सवाल काफी दिनों से है और वह पूछना भी चाहते हैं ;आखिर कौन सा है वह सवाल आइए जानते हैं;—
फैंस ने किए करीना कपूर खान से सवाल—
तैमूर के देखभाल के लिए रखी गई नानी को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा हुआ है फैंस का कहना है कि दो बच्चों का ध्यान रखने का करीना कपूर खान कितने पैसे देती होंगी? यह सवाल लोगों के मन में काफी दिनों से है जो कि अब तक का इनका जवाब नहीं मिल पाया है। लोगों ने कमेंट बॉक्स में तरह-तरह के सवाल पूछ कर छोटी सी बातों का बतंगड़ बना रहे हैं।
नीतू कपूर ने किया नैनी के सैलरी का खुलासा—
झलक दिखलाजा “सीजन 10” को करण जौहर के अलावा माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जज कर रही हैं। इस शो के स्पेशल एपिसोड में नीतू कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर वहां पर पहुंची हुई है। नीतू कपूर को बाहर देख कर करण जौहर ने करीना कपूर से जुड़े कुछ सवाल कर दिए। जिसका जवाब सुनकर हर तरफ तहलका मच गया। इनके इस जवाब ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता दिखाई दे रहा है। करण जौहर ने नीतू कपूर को देखते ही उनसे एक से बढ़कर एक सवाल पूछने शुरू कर दिए उन्होंने कहा कि क्या सच मे करीना कपूर के बेटे तैमूर खान के नैनी को एक करोड़ रुपए मिलते हैं? अगर ऐसा है तो वह नैनी का काम करने के लिए बिल्कुल तैयार है। नीतू कपूर तुरंत कहती हैं- ‘मुझे क्या है वो 1 करोड़ रुपये दे या फिर 5 करोड़. मुझे कैसे पता होगा.’ इसके अलावा करण ने पूछा कि क्या वो सब्जी वाले से पैसा कम कराती हैं. जवाब में नीतू कपूर ने कहा- ‘ऐसा करने में बहुत मजा आता है.’
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है