मेघा शर्मा का लिफ्ट वीडियो हो रहा जोरदार वायरल आखिर क्या है सच जानिए:-

lift video of megha sharma

नई दिल्ली। मुंबई में आधी रात के वक्त बिल्डिंग के गार्ड से विवाद होने के बाद पुलिस के सामने ही कपड़े उतारकर हंगामा करने के मामले में एक्ट्रेस और मॉडल मेघा शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एक गैर-संज्ञेय धारा के तहत शिकायत दर्ज की है। मॉडल मेघा शर्मा का दो दिन पहले किसी बात को लेकर बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से विवाद हो गया था। मामले की सूचना पर पहुंची के सामने भी काफी हंगामा हुआ और मॉडल ने अपने कपड़े उतार दिए। उस रात किस बात पर इतना हंगामा हुआ था और मॉडल ने सबके सामने अपने कपड़े क्यों उतारे, इस बारे में अब खुद एक्ट्रेस मेघा शर्मा ने ही सामने आकर खुलासा किया है।

सिगरेट के लिए मेघा ने किया गार्ड पर वार—

मीडिया के सामने मेघा शर्मा ने जब बातें रखी तो उन्होंने बताया कि उस रात उन्हें सिगरेट की काफी ज्यादा जरूरत थी जिसकी वजह से वह इंटरकाॅम के जरिए वॉचमैन को फोन कि और सिगरेट लाने की गुजारिश की। इस बात पर वॉचमैन ने जवाब दिया कि वह इस समय ड्यूटी पर है और जब वह ड्यूटी पर रहता है तो वह बाहर नहीं जाता है। जिस पर मेघा शर्मा ने कहा कि आप सब तीन लोग हो किसी भी एक को वहां पर सिगरेट लाने के लिए भेज दो लेकिन वॉचमैन ने साफ तौर पर इंकार कर दिया।

Video: मॉडल ने वॉचमैन के साथ की मारपीट, लिफ्ट में पुलिसवालों के सामने उतारे कपड़े - megha-sharma-removes-her-clothes-in-front-of-police-video-viral

इसके बाद मेघा शर्मा ने बताया कि रात को 1:00 बज रहे थे उसी समय एक बात मैंने मुझे एक सिगरेट वाले का नंबर दिया जिस पर मैंने कॉल किया लेकिन सिगरेट वाले ने कॉल को रिसीव नहीं किया मझको लगा कि वह सो गया है। जिसके लिए वह खुद ही सिगरेट लेने के लिए बाहर चली गई जब वह सिगरेट लेकर आए तो वहां पर 3–4 वॉचमैन खड़े थे।

मैंने उनको बोला कि आप सब इतनी लोग थे अगर आप मेरी सिगरेट को ला देते तो मुझे इतनी रात को बाहर नहीं जाना पड़ता। इसी बात पर एक वॉचमैन ने कहा कि तुम जैसी चरित्रहीन लड़की के लिए हम में से कोई भी सिगरेट नहीं लाता नाइट ड्रेस में सिगरेट लेने के लिए तुम जैसी चरित्रहीन लड़की ही जा सकती है।

मुंबई: लिफ्ट में कपड़े उतार हंगामा करने वाली मॉडल ने बताया, क्यों की ऐसी हरकत - YouTube

उन्होंने यह भी कहा कि इस बात पर मुझे काफी ज्यादा गुस्सा आया और मैंने वॉचमैन को एक थप्पड़ भी मारा वहां मौजूद अन्य वॉचमैन भी उसी वॉचमैन का साइड लेने लगे जिसे मैंने थप्पड़ मारा था। उसके बाद हमारी लड़ाई शुरू हो गई। उसके बाद मैंने पुलिस को फोन किया और फिर वहां पुलिस आई और उन्होंने हम सभी को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा लेकिन मैंने कहा कि रात में आपके साथ कोई भी लेडीस पुलिस कॉन्स्टेबल नहीं है।

जिसकी वजह से हम आपके साथ नहीं जा सकते आप हमारे वकील से बात कर लीजिए और मैं सुबह आकर कंप्लेंट दर्ज करा दूंगी। जिस पर मुझे गुस्सा आया और मुझे नहीं समझ आया कि उस समय मैं क्या कर रही हूं और मैं अपना आपा को बैठी थी और मैंने वहीं पर अपने सारे कपड़े निकाल दिए यह मेरी जिंदगी का सबसे गलत डिसीजन था इस घटना को मैं कभी भी नहीं भूल सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top