एक बार फिर से याद आई “कभी खुशी कभी गम” में रोल करने वाली मालविका:-

Malavika, who played the role of "Kabhi Khushi Kabhie Gham"

आज से करीब 20 साल पहले करण जौहर ने एक फिल्म प्रोड्यूस किया था जो 2000 में रिलीज हुआ था इस फिल्म ने हर किसी के दिलों पर राज किया है इस फिल्म को काफी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था अभी इस मूवी को देखने के बाद भी बार-बार देखने का मन करता है। मूवी में किराएदार निभाने वाले हर एक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है लेकिन “पू” निभाने वाले किरदार ने सबसे ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

बात की जाए मूवी के स्टेप की दो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बॉन्डिंग से लेकर शाहरुख खान और काजोल के रोमांस तक लोगों का खुद दिल जीता था। इसके अलावा ऋतिक रोशन और करीना के खट्टे मीठे प्यारे से नोकझोंक का हर कोई फैन हो गया था इस मूवी में दो किरदार दिखे थे जो छोटे बच्चे थे। जिन्होंने ॠतिक रोशन और करीना का एक्टिंग किया हुआ था। जिनका नाम पूजा था।

दरअसल इस मूवी में पूजा के करैक्टर को ज्यादा पसंद किया गया था। लोगों का कहना है कि आखिर पूजा आप कैसी दिखती हैं क्या करती हैं इस समय वह कहां है ऐसे काफी सारे क्वेश्चन लोगों के मन में है जिसे आज हम देखेंगे। पर हम यह भी बताएंगे कि पूजा का रियल लाइफ क्या है।

मालविका राज द्वारा निभाया गया पूजा का रोल काफी ज्यादा पसंद किया गया। और हर कोई इनके करेक्टर को देखकर हैरत में है। बालिका मुंबई में ही पली-बढ़ी है जब इन्होंने कभी खुशी कभी गम मूवी में किरदार निभाया था तब यह मात्र 11 साल की थी अपनी शरारत भरी किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई थी और इनके इस रोल को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।

20 सालों में इतनी बदल गई 'कभी खुशी कभी गम' में करीना के बचपन का रोल निभाने  वाली 'पू', PHOTOS | Kabhi Khushi Kabhie Gham childhood role of kareena  kapoor malvika raj

मालविका आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कनेक्शन बनाए रखी हैं मालविका बॉलीवुड इंडस्ट्री में बॉबी राज की बेटी हैं करण जौहर और बॉबी राज की बॉन्डिंग आज भी बहुत ज्यादा अच्छी है इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि करण जौहर एक विनम्र इंसान है देखा जाए मालविका को तो वह आज भी किरदार के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

मालविका कुछ दिनों तक फिल्म इंडस्ट्री में नजर भी नहीं आई थी अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार वह जल्द ही फिल्म “स्क्वाॅड” के जरिए बॉलीवुड में फिर से एंट्री करने वाली हैं लोग इनके कम बैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं यह ऐसे ही कुछ वीडियो और फोटो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top