मंदाकिनी वीडियो— राम तेरी गंगा मैली फिल्म से बॉलीवुड में चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री किसका नाम मंदाकिनी है यह इस फिल्म से याद की जाने वाली एक्ट्रेस है 26 साल बाद इन्होंने कमबैक किया है, परंतु यह किसी बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि एक म्यूजिक शो में नजर आई हैं। जिस म्यूजिक सो में वह नजर आई है उसका नाम मां ओ मां है। इस म्यूजिक सॉन्ग में यह अपने बेटे रब्बील ठाकुर और अभिनेत्री बबीता बनर्जी और दो बाल कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं। यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। रोचक बात यह है कि राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी के जो दृश्य चर्चित हुए थे, उनमें से एक में वह झरने के नीचे नहाते नजर आती हैं। जबकि इस म्यूजिक वीडियो में भी आप उन्हें भीगे बदन देखते हैं, जब एक नन्हा बच्चा उन्हें बगीचे में पाइप से पानी की बौछार में भिगो देता है।
गुमनामी से वापसी—
राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए आज भी सुर्खियों में रहती है। उस दौरान मंदाकिनी फिल्म सीन में बहुत बोल्ड रही थी, हालांकि उससे बोल्ड कंटेंट सो आज आज के सोशल मीडिया और ओटीटी फिल्म से मिलता है।अंग्रेज पिता और कश्मीरी मां की संतान मंदाकिनी ने बॉलीवुड में पांच-छह साल की छोटी-सी पारी खेली. इसके बाद उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा। वह इंडस्ट्री से दूर हो गईं। लंबा समय उन्होंने गुमनामी में गुजारा और बौद्ध धर्म को अपनाने के बाद विवाह किया। अब वह अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए फिर से इंडस्ट्री में लौटी हैं।
मंदाकिनी का काम—
मंदाकिनी जी का आखिरी फिल्म 1996 में आई थी, अंतिम फिल्म में आदित्य पंचोली गोविंदा और नीलम उनके साथ थें। हालांकि यह फिल्म 1988 में बन चुकी थी परंतु कुछ आर्थिक मुश्किल आने के कारण यह फिल्म 8 साल बाद 1996 में रिलीज हुई इन 8 सालों में मंदाकिनी ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की अनुयाई बन गई और आगे बढ़ी और तिब्बती योगा टीचर बन गई। फिर कुछ साल तक इनकी कोई चर्चा नहीं हुई इनकी कोई खबर भी नहीं थी उसके बाद या अपने परिवार के साथ मुंबई आए और तिब्बती योगा सिखाती थी। लोगों को पता चला कि उनके बड़े बेटे म्यूजिकल एल्बम लॉन्च करने के बाद यह फिर से एक बार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है परंतु यह तभी संभव हो पाएगा जब इन्हें कोई बड़े पर्दे पर ऑफर आए।
*नोट – प्रतीक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है*