दिव्या खोसला कुमार भारतीय अभिनेत्री के साथ साथ निर्माता और निर्देशक भी हैं। दिव्या खोसला इस समय एक पत्नी मां और एक अभिनेत्री हैं। दिव्या t-series भूषण कुमार की पत्नी है। दिव्या इतनी खूबसूरत है कि इनके एक्टिंग और खूबसूरती के लोग तारीफ करना बंद नहीं करते। दिव्या मॉडलिंग करती है वह अलग-अलग सोशल मीडिया पर अलग-अलग फोटोस और वीडियोस अपलोड करते हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से किया था यह फिल्म इतनी ज्यादा फेमस हुई थी उस समय किलो किन की तारीफों के ढेर लगा दिए थे।
दिव्या ने वतन के लिए इतना अच्छा एक्टिंग ने पाया कि यह लोगों के दिलों में तबसे राज करती हैं। सच में उनका यह रूप देखकर अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों हमें तो लोगों के आंखों से आशू निकल पड़े थे। जिस फिल्म में कहते हैं ना कि आंसू निकल जाते हैं वह फिल्म वकही ही अच्छी होती हैं। इनकी दूसरी फिल्म लव टुडे थी। यह 2014 में सिर में यारियां में भी काम की है। इस फ़िल्म में भी ये जबरदस्त रोल की इस रोल करने के बाद इन्होंने सनम रे फिल्मों का निर्देशन किया। यह सारे फिल्म और निर्देशिका करने के बाद यह लोगों के दिल में राज करती है। बॉलीवुड में इनके कभी चर्चे होते हैं।
View this post on Instagram
दिव्या खोसला कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट करती हैं। इनका जो भी पोस्ट होता है पेंशन को चमके लाइक और कमेंट करते हैं। इनके सारे वीडियो वीडियो वायरल जाते हैं। अभी हाल ही में इन्होंने इंस्टाग्राम ऑफिशल अकाउंट पर एक फनी डांस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बाजू ड्रेस पहनी है बाय स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है। उन्होंने आसमानी कलर का क्रॉप टॉप और शर्ट पैंट पहना हुआ है। लाइट मेकअप के साथ अपने बालों को खुली रहती है और म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं। इनका यह डांस काफी फनी वाला एक्टिंग है। जिसे लोग देखकर हंसते हंसते पागल हो जा रहे हैं। उनके फैंस इन के वीडियो को देख के काफी ज्यादा पसंद भी करें और इनके डांस एक्टिंग और क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं।