लॉन्ग लाची गाने वाली नीरू बाजवा अब चौथी बार मां बनने जा रही हैं:-

Neeru Bajwa now mother for the fourth time

नीरू बाजवा ने एक पंजाबी अभिनेत्री है। जो भारतीय बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करती है और यह टीवी एक्ट्रेस भी हैं। हिंदी टीवी सीरियल के बाद इन्होंने पंजाबी टीवी सीरियल में मैं भी काम करने लगे। और यह धीरे-धीरे इतना नाम कमा ले के लोग इन्हें पर्दे पर आने के लिए इंतजार करते हैं। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 2003 में भारतीय सो ओपेरा से हरी मिर्ची लाल मिर्ची से किया। हरी मिर्ची लाल मिर्ची का प्रसारण डीडी वन पर होता था। इन्होंने बहुत सारे टीवी सीरियल में काम किया है ज़ी टीवी पर अस्तित्व, स्टार प्लस पर जीत, और स्टार वन पर गंस एंड रोजेस में भी इन्होंने काम किया है। यह एसीपी अजातशत्रु के सीआईडी में भी दिखाई दी थी।

यह धीरे-धीरे अपने कामों को करते गए और आगे नाम कमाती गई। इन्होंने दिलजीत ओझा के साथ जट्ट एंड जूलियट 2 में रिकॉर्ड तोड़ काम किया है। 2018 में इनकी एक फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम लॉन्ग लाची है। लॉन्ग लाची गाना इतना ट्रेंडिंग था कि यह रातों-रात फेमस हो गई। इस गाने ने इनका पूरा जीवन बदल ही डाला। यह देश में तो जान नहीं जाती थी लेकिन अब विदेश में भी इस गाने की वजह से जानी जाने लगी। इनका पढ़ाई में उतना मन नहीं लगता था जितना इनका एक्टिंग मॉडलिंग और फोटोशूट में लगता था। इन्होंने पढ़ाई छोड़ कर अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई चली गई। मुंबई जाने के बाद इनका पूरा जीवन ही बदल गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa)

नीरू बाजवा सोशल मीडिया पर एक न एक फोटोस और वीडियो अपलोड करती रहती हैं नीरू बाजवा की एक नई खबर सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह चौथी बार मां बनने वाली हैं। इन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेबी बम कि कुछ तस्वीरें अपलोड किया है। नीरू अपने प्रेगनेंसी को खुलकर एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि इन की तीन बेटियां हैं। और यह चौथी बार मां बनने जा रही हैं। और जिन्होंने अपनी बेबी बंप का सोशल मीडिया पर फोटोस और वीडियो भी पोस्ट किया है। लेकिन इस कहानी का ट्रस्ट है यह है कि दरअसल नीरू सच में मां बनने वाली हैं या फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया है। अपलोड करते फोटो के कैप्शन पर उन्होंने लिखा है कि बिल्लो अब चौथी बार मां बनने वाली है। 11 अगस्त को बिल्लू को बधाई देने के लिए ZEE 5 पर आइए। एक्ट्रेस ने यहां वीडियो और फोटो अपलोड करके लोगों को यह कंफ्यूज कर दी हैं क्या यह सच में मां बनने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top