निक्की तंबोली का फोटोशूट देख माहौल हुआ गर्म, वायरल वीडियो

Nikki Tamboli photoshoot

निक्की तंबोली अभिनेत्री अपने कैरियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की इनके हाथ पहली फिल्म तेलुगू चिकती गाडिलो चीथकोटूडू लगी। जो इनके कैरियर की पहली फिल्म बनी। इस फिल्म के निर्देशक संतोष पी जयकुमार ने किया था। इस फिल्म के बाद निक्की को कंचना 3 लारेंस राघवेंद्र द्वारा लिखी गई फिल्म निर्देशित की गई थी। इस फिल्म में भी निक्की की अहम भूमिका थी।

इन सारे फिल्मों के बाद निक्की ने तेलुगू फिल्म थिप्पारा मीसम 2019 में पुलिस अधिकारी मौनिका की भूमिका निभाई। इन सारे फिल्मों में काम करने के बाद निक्की तंबोली को बॉलीवुड फिल्म इंडिया फैशन फैक्ट्री 2020 में भी देखा गया। 2021 में रियलिटी शो बिग बॉस 14 मे देखा गया था इस शो के बाद निक्की को घर घर जाना जाने लगा। इस शो में वह कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन दूसरे नंबर की उपविजेता रही।

हाल ही में निक्की तंबोली ने मैगजीन कवर के लिए अपना एक फोटो शूट कराया है जिसमें बा काफी बवालिया दिख रही है। बिग बॉस शो 14 के बाद निक्की तंबोली ने हर उस शो को देखने वाले के दिल में जगह बना लिया है। उन्होंने मैगजीन कवर के लिए जो फोटोशूट कराया है उसमें उन्होंने लाइम येलो फार्म कोट पेंट मैं देखी जा रही है। लेकिन इन्होंने उसको के साथ लिब्रा लेंस फोटोशूट कराया है बालों को खुला हुआ और हैवी मेकअप के साथ कान में गोल्डन कलर का ईयररिंग कैरी किया हुआ है। अपने फिगर को पूरा करने के लिए इन्होंने फुटवियर में गोल्डन कलर का हाई चूस किया है। जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top