नुशरत भरुचा जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री में जिनके पास भाषाओं का भंडार है हर तरीके की भाषाओं को जानती है। अभिनेत्री हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु जैसे फिल्मों में भी काम करती हैं इन्होंने प्यार का पंचनामा, सोने की टीटू की स्वीटी, ड्रीम गर्ल, और छोरी मे अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं। इन्होंने फिल्म ड्रीम गर्ल में पापुलैरिटी पाने की वजह से बॉलीवुड में नुशरत भरूचा “फिल्म जनहित में जारी की सक्सेस पार्टी में थाई लेंथ फियरी रोज पिंक मिडी ड्रेस में काफी हॉट नजर आईं।
आइए जानते हैं नुशरत भरूचा को—
महाराष्ट्र में पली-बढ़ी नुशरत भरुचा अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। नुशरत भरुचा के पिता तनवीर भरुचा एक बिजनेसमैन है जिन्होंने अपनी बेटी के करियर को आगे ले जाने के लिए काफी मेहनत किए हैं नुशरत भरुचा की मां तस्नीम भरुचा एक हाउसवाइफ है इनकी इकलौती बेटी नुशरत भरुचा है इन्होंने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक की की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद इन्होंने फिल्म करियर में अपनी शुरुआत कर दी।
इनकी कैरियर की बात करें तो इन्होंने 2002 में किट्टी पार्टी टीवी शो से की थी। इसके बाद उन्होंने 2006 में जय संतोषी मां फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद इन्होंने कल किसने देखा मूवी में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2010 में लव सेक्स और धोखा मे श्रुति की भूमिका निभाई थी। सबसे ज्यादा पॉपुलर टीवी में तब मिला जब उन्होंने पंचनामा मूवी में नेहा का किरदार निभाया था। इसको करने के बाद लोगों को इनका किरदार बेहद पसंद आया और यह लोगों की नजर में आ गई और उन्होंने बहुत सारी सुर्खियां हासिल की।