बॉलीवुड के कारनामे एक न एक दिन किसी न किसी के सामने आ ही जाते हैं जैसा कि आप सभी को पता है कि आज से करीब 41 साल पहले सुपरहिट फिल्म चक्र मैं किरदार निभाने वाले स्मिता पाटिल नसीरुद्दीन शाह और कुलभूषण खरबंदा ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को रविंद्र धर्मराज ने डायरेक्ट किया था। इस कहानी का नाम भी कुछ ऐसा है जो कि इनके इर्द-गिर्द गिर्द घूमती है। या तो आप सभी को पता है कि जो जहां से शुरू होता है वहीं पर खत्म होता है। बातों को घुमाने से पहले हम आपको बता दे की जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था तब इसे लेकर काफी हंगामा मचा हुआ था। जिस पर बयान में स्मिता ने भी कहा कि इनके हाथ में होता तो यह भी इस पोस्टर को रिलीज नहीं करती।
इसके साथ स्मिता पाटिल ने बयान के दौरान यह भी कहा कि चक्र’ फिल्म के पोस्टर को लेकर स्मिता पाटिल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘देखिए, अगर मेरे हाथ में वो बात होती तो मैं बिल्कुल ऐसा नहीं होने देती। लेकिन सबसे मजेदार और खुशी की बात यह है कि फिल्म अच्छी चली। अच्छी फिल्म थी। लेकिन औरत जो झुग्गी-झोपड़ी में रहती है, उसका नहाना ये बहुत रोज की बात है। लेकिन आप रास्ते में रुकेंगे नहीं। आप ये भी नहीं सोचेंगे कि इनको रहने की जगह नहीं है तो नहाने के लिए जगह कहां से मिलेगी। लेकिन जब आप फिल्म बनाते हैं और जब ये फिल्म कमर्शियल सर्किट में बिकती है तो पब्लिसिटी की बात हमेशा डिस्ट्रिब्यूटर्स के हाथ में होती है। ऐसा मान लिया जाता है कि देखिए इस फिल्म में सेक्स है, इसमें तो औरतों के आधे नंगे शरीर है तो आप फिल्म देखने आइये। ये एक ऐसा एटिट्यूड बन गया है, जो बहुत गलत है। फिल्म अगर चलनी है तो फिल्म में जो है, सच्चे दिल से बात कह रही है तो वो फिल्म चलेगी। सिर्फ ऐसे पोस्टर से फिल्म चलती नहीं है।’
इसके बाद स्मिता ने यह भी कहा कि हम तो हीरो को नंगा दिखा नहीं सकते इसलिए औरतों को ऐसा दिखाएंगे तो 100 लोग और आएंगेचक्र’ फिल्म में स्मिता पाटिल ने अम्मा, नसीरुद्दीन शाह ने लूका, कुलभूषण खरबंदा ने अन्ना का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी अम्मा के इर्द-गिर्द है, जो बॉम्बे (अब मुंबई) में बस्ती में रहती है। उसकी शादी हो चुकी होती है और बेटा भी है, लेकिन उसके अवैध संबंध होते हैं। फिल्म की कहानी ऐसी औरतों पर बुनी गई है, जिन्हें गरीबी की वजह से बहुत कुछ सहना पड़ता है।
अपने समय में इस नेता ने टीवी क्रिएटर में भी काम किया था उन्होंने 80 से ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। इन्हें 2 नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था साथ ही साथ इन्हें पदम्श्री से भी नवाजा गया था अपने समय में यह एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है 31 साल की उम्र के बाद ही स्मिता पाटिल दुनिया को अलविदा कह गई। जिसका अफसोस लोग आज भी अदा करते हैं।
View this post on Instagram
*नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है*