रवीना बॉलीवुड की जानी मानी वह हस्ती है। जिसे बताने की जरूरत नहीं यह इतनी मशहूर अभिनेत्री हैं को बच्चा बच्चा और घर-घर लोग इन्हें जानते हैं। रवीना टंडन अभिनेत्री के साथ साथ प्रोड्यूसर और मॉडलिंग भी करती हैं। रवीना हिंदी फिल्म के साथ-साथ तमिल तेलुगू और कन्नड़ में भी अच्छे किरदार निभाती हैं। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म पत्थर के फूल से किया। यह फिल्म इतनी ज्यादा फेमस तो नहीं हुई लेकिन लोगों को रवीना का एक्टिंग करियर अच्छा लगा। इनकी दूसरी फिल्म दिलवाले पूरे बॉलीवुड में उथल-पुथल मचा दिया। इसके बाद रवीना ने बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। जिद्दी, लाडला, दमन, मोहरा ,घरवाली बाहरवाली, दूल्हे राजा, अंखियों से गोली मारे, ऐसे कई टॉप फिल्मों में काम करके बड़ा नाम कमाया है।
रवीना टंडन बॉलीवुड की वह हस्ती है जिन्हें लोग बड़े पर्दे पर आने के लिए इंतजार करते हैं। रवीना की इतनी सारी फिल्म देखने के बाद हम अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने एक फिल्म का एक्टिंग दूसरे फिल्म में नहीं किया। इसी वजह से इनकी फैंस ने तारीफ की लाइन लगा दी। रवीना एक ऐसी एक्ट्रेस है जो 90 के दशक मेरे से अब तक की हीरोइनों का टक्कर किया हुआ है। इसी वजह से यह हमेशा अपने फ्रेंड्स के जुबान पर घूमती रहती हैं। रवीना को लोग बहुत पसंद करते हैं। 47 की उम्र हो जाने के बाद यह अब तक के हीरोइनों को गजब का टक्कर देती है। इनके बोल्डनेस लुक अक्सर ट्रेंडिंग में छाए रहते हैं। या अपने अंदाज को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती है।
हाल ही में इनका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत तो नजर आ रही है। इसके साथ-साथ उनका अंदाज और लोगों का मन मोह ले रहा है। हाल ही में रवीना छुट्टियां बनाकर घर जा रहे थे। इनको एयरपोर्ट पर हि ट्रोल कर लिया गया। जिससे उनके फैंस उनको रोक के उनके साथ फोटोस वीडियो शूट करआने लगे। रवीना टंडन ने एलो कलर का टॉप और क्रीम कलर का प्लाजो पहना लाइट मेकअप के साथ-साथ बाल को खुला रखा है। मेकअप को कंप्लीट करने के लिए इन्होंने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है जो इनके खूबसूरती को चार चांद लगा रही है। इस जगह पर इनके फैंस इनके साथ फोटोस और वीडियो लेने के लिए आगे की ओर बढ़ने लगे। फोटोस और वीडियो लेने के बाद बस जल्दी-जल्दी कार में बैठकर घर जाने लगी और लोगों को बाय भी बोला।