बॉलीवुड में काफी समय से पहचान बनाए हुए हैं रवीना टंडन जो अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने लुक और अपनी ग्लैमरस स्टाइल एक्टिंग को लेकर काफी ज्यादा चर्चे में रहती हैं किसी पार्टी को अटेंड करने से पहले वह अपने लिए अलग सा ड्रेस डिजाइन करती हैं। इस बार उन्होंने पर्पल कलर का गाउन सिलेक्ट किया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाउन के चलते कुछ लोगों ने इन्हे ट्रोल भी किया लेकिन उनके फैंस ने इनकी काफी ज्यादा तारीफ की। मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन में गई रवीना टंडन वहां बहुत सारे एक्ट्रेस और एक्टर मौजूद थे।
रेड कार्पेट पर पर्पल कलर का ड्रेस पहने हुए रवीना टंडन एक से एक पोस्ट दे रही है जहां मीडिया वाले उनके लगातार फोटो क्लिक किए जा रहे हैं उनके फैंस ने लगातार देखे जा रहे हैं फैन का कहना है कि इन्हें जितनी बार देखो मन ही नहीं भरता। चाहे रवीना टंडन कोई सा भी ड्रेस पहने लेकिन उनके ऊपर हर एक ड्रेस काफी ज्यादा ग्लैमरस और अमेजिंग दिखता है। रवीना टंडन 90 साल से बॉलीवुड की दुनिया में रही है वह पहले कि काफी ज्यादा खूबसूरत हीरोइनों में से एक थी हालांकि अब वह अपनी फैमिली के साथ बिजी हैं लेकिन फिर भी वह अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं और अपने दिनचर्या को भी शेयर करती हैं।
रवीना टंडन ने जिससे शादी की है उनके पति का नाम अनिल थडानी है या एक बिजनेसमैन है यह दोनों काफी समय से एक साथ है और इनकी लाइफ में सब कुछ एकदम परफेक्ट चल रहा है बताती है कि वह अपनी फैमिली लाइफ में काफी ज्यादा खुश है 21 साल की उम्र में रवीना टंडन ने दो बच्चों को गोद लिया था और मां बनने का किरदार निभाया था इनके दोनों बच्चे लोग का नाम रणवीर और राशा है।
रवीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की. रवीना को बाॅलीवुड में पहचान फिल्म ‘दिलवाले’ से मिली. इस फिल्म ने बाॅक्स आफिस पर तहलका मचा दिया था. इसके बाद रवीना ने एक से बढ़कर एक फिल्में की. इनमें फिल्म ‘मोहरा’, ‘खिलाडि़यों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल रही. फिल्म ‘दमन’ के लिये रवीना को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. रवीना छोटे परदे पर ‘इसी का नाम जिंदगी’ को होस्ट कर चुकी है. रवीना की मुख्य फिल्में ‘पत्थर के फूल’, ‘अंदाज अपना अपना’ , ‘दिलवाले’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’, ‘दमन’, ‘मोहरा’, ‘अक्स’ , ‘घर वाली बाहर वाली’, ‘दूल्हे राजा’, ‘राजाजी’, ‘अंखियों से गोली मारे’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में रवीना टंडन भी शामिल हैं। रवीना उस समय कॉलेज में थी जब उन्हें शांतनू शीरोय से एक फिल्म का ऑफर मिला। बचपन से फिल्मों के लगाव के कारण रवीना ने कॉलेज छोड़ दिया और फिल्म को हाँ कह दिया। रवीना ने सन 1992 में आई फिल्म “पत्थर के फ़ूल ” से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की। “पत्थर के फ़ूल ” जबरदस्त कामयाब फिल्म रही और इसी के साथ रवीना ने खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया।