सयानी गुप्ता ने दिया था शाहरुख खान को करारा जवाब कहा था आंख कान नाक मुंह सब बंद मत कीजिए:-

Sayani Gupta gave a befitting reply to Shahrukh Khan

पापुलर वेब सीरीज ” फोर मोर शॉट्स प्लीज फेम की एक्ट्रेस सयानी गुप्ता यानी 9 अक्टूबर यानी कि आज अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए यह गोवा पहुंची हुई है जहां पर इन्होंने खूब धूम मचाया है इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके सुर्खियां बटोर रही है। गोवा पहुंचने के बाद उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया कि वह शांति वातावरण चाहती थी और कहा कि उनके कुछ दोस्तों ने गोवा का प्लान बनाया और दोस्तों के साथ जन्मदिन पर घूमने से अच्छा और कौन सा दिन हो सकता है। इससे पहले सयानी ने एयरपोर्ट की वीडियो भी अपने स्टेशन पर शेयर की थी उस समय भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरा था।

कौन है सयानी गुप्ता:-
कोलकाता पश्चिम बंगाल में 9 अक्टूबर 1985 को हुआ था। इस समय 9 अक्टूबर को वह अपना 37 वां जन्मदिन मना रही है। सयानी उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज, आर्टिकल 15 और मार्गरेटा विद ए स्ट्रॉ जैसी फिल्मों में इन्होंने अपना किरदार निभा कर अपनी काबिलियत साबित की है।सयानी ने कल्कि कोचलिन के साथ फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ में एक नेत्रहीन समलैंगिक लड़की के किरदार में खूब तारीफें बटोरी।

सयानी को सिनेमा में उनकी पसंद और बहुमुखी प्रतिभा की भावना के लिए जाना जाता है। सयानी और शाहरुख खान से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा भी है, जिसके बारे में शायद ही ज्यादा लोग जानते हैं। सयानी ने एक बार शाहरुख खान पर तंज कसते हुए कहा था, ‘शाहरुख को देश में दलितों की दुर्दशा पर आंख, मुंह, कान बंद रखने के बजाय सच का साथ देना चाहिए.’ उन्होंने शाहरुख खान की एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा।

शाहरुख खान का जवाब:-

Sayani Gupta lashed out at Shahrukh Khans post, said such a thing | Shahrukh  Khan की पोस्ट पर Sayani Gupta ने कसा तंज, कही ऐसी बात
उसके बाद सयानी ने कहा कि सही चीजों पर बात करिए सयानी ने आगे लिखा, ‘सही चीजों पर बात करिए. गांधी जी ने हमें सच, हाशिये में रह रहे लोगों, पीड़ित, दलित भाइयों और बहनों के लिए भी आवाज उठाने के लिए कहा था, अपनी आंख, कान और मुंह बंद मत कीजिए.’ हालांकि शाहरुख की तरफ से इस कमेंट पर कोई बयान सामने नहीं आया था। आपको बता दें कि एक्ट्रेस के साथ साथ सयानी एक वाइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। सयानी के इस बात पर हर किसी के दिलों को छू लिया है।

*नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top