शमिता शेट्टी (जन्म:2 फ़रवरी 1979) भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर हैं। वो बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन है। शमिता की पहली फ़िल्म यश राज फ़िल्म्स की आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित मोहब्बतें थी। उनके किरदार इशिका के लिए उन्हें अपनी सहकर्मी किम शर्मा और प्रीति झंगियानी को आईफा का बेस्ट डेब्यू पुरस्कार मिला था। मेरे यार की शादी है और साथिया में उनके आइटम नम्बर की तारीफ़ हुई थी। ज़हर और फरेब उनकी कुछ और फ़िल्में है। बिग बॉस 3 में वो प्रतिभागी थी।
शमिता शेट्टी, जो वर्तमान में लंदन में छुट्टियां मना रही हैं , ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और वफादारी के बारे में एक विचारशील संदेश साझा किया।शमिता शेट्टी ने 2 फरवरी को अपना 43 वां जन्मदिन मनाया और राकेश बापट ने उन्हें एक प्यारी सी पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दीं।शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 की थर्ड रनरअप रहीं । शमिता पहले बिग बॉस 3 में दिखाई दी थीं, लेकिन राज कुंद्रा के साथ अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी में शामिल होने के लिए बीच में ही शो से बाहर चली गईं। बिग बॉस के अलावा, उन्होंने कलर्स पर प्रसारित होने वाले दो अन्य रियलिटी शो- झलक दिखला जा 8 और खतरों के खिलाड़ी 9 में भाग लिया।
हाल ही में शमिता शेट्टी ने अपना एक इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर किया है जिसमें वह बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। शमिता शेट्टी ने गोल्डन और सिल्वर रंग का ड्रेस पहन रखा है डिजाइनिंग मेकअप किया हुआ है एक्ट्रेस के इस बोल्ड अंदाज को देखकर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। कमेंट बॉक्स में लोग हार्ट इमोजी की बौछार कर है। बता दें कि शेट्टी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा भी रह चुकी हैं।वहीं से उनका रिश्ता राकेश बापट के साथ शुरु हुआ था। पर अब उनके ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।
View this post on Instagram
*नोट – प्रतीक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है*