टेनिस के खिलाड़ी सानिया मिर्जा को दिखा के चुनाव में कौन नहीं जानता है यह अपने खेल से लोगों के दिलों पर राज करती है आज के समय में इनकी जाने वालों की कमी नहीं है।अभी हाल ही में इंटरनेट पर उनका वीडियो वायरल हुआ है, जहां इस स्टार प्लेयर को एयरपोर्ट पर रेड सिल्की ड्रेस में स्पॉट किया गया,इस रेड सिल्की लॉन्ग वन पीस गाउन में सानिया काफी खूबसूरत और हॉट नज़र आईं।अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सानिया ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ ही लो पोनीटेल और एक बड़ा सा पर्स कैरी किए हुए नज़र आईं।
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 2022 सीजन के बाद पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने का फैसला कर लिया क्योंकि इनकी तबीयत खराब चल रही थी जिसकी वजह से यह टेनिस को अलविदा कर दी सानिया मिर्जा भारत की पेशेवर खिलाड़ी में से एक हैं 2015 अप्रैल में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनाने का रिकॉर्ड प्राप्त किया। मार्च 2010 में, द इकोनॉमिक टाइम्स ने मिर्जा को “भारत को गौरवान्वित करने वाली 33 महिलाओं” की सूची में नामित किया था ।
31 वर्षीय सानिया की शिक्षा भले ही हैदराबाद की हो, परंतु इनका जन्म मायानगरी मुंबई का है। इनके जन्म के बाद इनके पिता को अपने काम के चलते स्थान परिवर्तित करना पड़ा। सानिया के पिता श्री इमरान मिर्ज़ा है, इमरान पहले स्पोर्ट्स पत्रकार थे, फिर इन्होने प्रिंटिंग का बिसनेस शुरू किया और फिर निर्माता बन गए। इनकी माता का नाम नसीमा मिर्ज़ा था जो कि प्रिंटिंग उद्योग में कार्यरत थी। सानिया की आरंभिक शिक्षा खेराताबाद की नासर स्कूल से प्राप्त की। इन्हें इनके पिता ने इन्हें 6 साल उम्र से ही हैदराबाद के निजाम क्लब में भर्ती करवा दिया था। इतनी कम उम्र के कारण क्लब के कोच ने इन्हें सिखाने से मना कर दिया था। पिता के अनुरोध पर एक सप्ताह टेनिस खेलने के बाद कोच ने सानिया के माता पिता को बुलाया , और सानिया के टेनिस के हुनर की तारीफ की और प्रशिक्षण देना आरंभ किया।
*नोट – प्रतीक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है*