रेखा के पति मुकेश का सुसाइड पत्र हो रहा है वायरल अभिनेत्री के ऊपर लोगों का फूटा गुस्सा:-

Suicide letter of Rekha's husband Mukesh

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े खबरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। इन्होंने अपने पति मुकेश के साथ काफी कम उम्र में ही अरेंज मैरिज करने का फैसला किया था। लेकिन बदकिस्मती से इन दोनों का रिश्ता काफी टाइम तक नहीं चल पाया 11 महीने के अंदर ही अंदर ओके डिवोर्स हो गई। खबर ये थी कि यह मुकेश बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने खुदकुशी कर ली। यह खबर सोशल मीडिया पर हंगामा मचाने वाली खबर थी। मुकेश के आत्महत्या करने की पूरी इल्जाम रेखा पर डाल दिया गया लेकिन इस पर रेखा दे कोई बयान नहीं दिया। लेकिन बाद में चुप्पी तोड़ते हुए रेखा को अपने बयान को देना पड़ा।

रेखा दे दिया यह बयान—

rekha

उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी में काफी खुश थी लेकिन लंदन जाने के बाद दोनो में कुछ अनबन हुई। फिर दिखा दे कहा कि जब हम दोनों के एक दूसरे के लिए नहीं बनी तो हमें नहीं लगता कि हमें साथ रहना चाहिए। जिस पर मुकेश और रेखा का तलाक हो जाता है। 11 महीने के बाद मुकेश दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेते हैं जिस पर उनके घर की छानबीन होती है और वहां एक सुसाइड नोट मिलता है। जिस पर लिखा हुआ होता है कि “मैं अपने प्रॉपर्टी में से कुछ भी रेखा के लिए छोड़कर नहीं जा रहा हूं क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस काबिल है कि वह खुद कमा सकती है।” सुसाइड नोट के मिलते ही रेखा पर कई सारे इल्जाम लगने शुरू हो गए लेकिन नतीजा यह था कि वह किसी और वजह से सुसाइड किए थे जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया।

rekha

रेखा देखी थी एक और शख्स के साथ शादी—
खबर यह भी थी कि रेखा ने एक और शख्स के साथ शादी रचाई थी जो एक एक्टर थे जिसका नाम विनोद मेहरा था। इनके विवाह से विरोध की बात बिल्कुल भी खुश नहीं थी जिसकी वजह से इन दोनों को अपने घर में रहने की इजाजत नहीं मिली उसके बाद इन दोनों में काफी दूरियां बढ़ने लगी और इन दोनों का भी डिवोर्स हो गया। उसके बाद बात या चली गई अमिताभ बच्चन के साथ इनका अफेयर है लेकिन यह कितना सस्ता और कितना झूठ यह वह दोनों ही जानते थे लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही अमिताभ बच्चन की नजर जया बच्चन पर पड़ी और दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों की शादी हो गई। यह भी सच है कि रेखा अब तक सिंगल है।

Rekha And Mukesh Agarwal Marriage And Shocking Suicide Story - रेखा के  दुपट्टे से लटककर मुकेश अग्रवाल ने दे दी थी जान, कुछ ऐसी रही दोनों की  शादीशुदा जिंदगी - Entertainment News:

*नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top