“आश्रम” सीरीज में धूम मचाने वाली त्रिधा चौधरी ने सेंटर पर किया डांस

Tridha Choudhary danced at the center

त्रिधा चौधरी भारतीय मॉडल और फ़िल्म अभिनेत्री हैं। सबसे ज्यादा फेम मुझे वेबसीरीज़ आश्रम और वेबसीरीज़ बंदिश बैंडिट्स से मिला। एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘आश्रम’ से खूब सुर्ख़ियों में हैं।साल 2016 में त्रिधा ने अपना टेलीविज़न डेब्यू स्टार प्लस चैनल के शो दहलीज़ से किया. जिसमे उन्हें हर्षद अरोरा के अपोजिट लीड रोल में कास्ट किया गया। साल 2019 में वह वेब सीरीज चार्जशीट द शटरलॉक मर्डर में नजर आई थी. उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट में भी काम किया हैं. आने वाले समय में त्रिधा रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा में भी नजर आने वाली हैं। एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘आश्रम’ में बॉबी देओल के साथ बबीता यानी की त्रिधा चौधरी ने कई सारे इंटीमेट सीन दिए हैं। उन्होंने इसके रिलीज से पहले ही अपने बोल्ड सीन को लेकर बात की थी। वो वरुण धवन की दीवानी हैं और वरुण धवन के साथ रोमांस करना चाहती हैं।

त्रिधा ने 22 नवंबर 1989 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में जन्मी त्रिधा कई भाषाओँ में फिल्मे कर चुकी हैं जिसमे बंगाली, हिंदी, तमिल, मलयालम, और तेलुगु शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से की थी।इन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा एम.पी.बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। बाद में उन्होंने स्कॉटिश चर्च कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया।2021 में त्रिधा ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ”शमशेरा” में भी काम किया। उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ”स्पॉटलाइट” में भी अच्छा काम किया हैं। उन्होंने 2015 में फिल्म “Surya Vs Surya” के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। उसी वर्ष उन्होंने बंगाली लघु फिल्म “Merry Christmas” में भी अभिनय किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🪬Tridha Choudhury🪬 (@tridhac)

त्रिधा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह ब्लैक ड्रेस पहनकर जटायू अर्थ सेंटर अपनी गजब के अंदाज से डांस करते हुए सुर्खियां बटोर रही हैं। त्रिधा का यह वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया और उन्होंने इस वीडियो को जमकर वायरल किया त्रिधा इस वीडियो में जो ड्रेस पहन रखा है उसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। अपनी इसी खूबसूरती से वह लोगों का दिल जीत लेती हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। जैसा की वीडियो में आप देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top