बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर बेहद चर्चा में रहती हैं अब तक विद्या बालन का फिल्मी सफर बेहद सफल रहा है विद्या बालन को राष्ट्रीय पुरस्कार और पांच बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है अपने करियर के शुरुआती दौर में विद्या बालन को काफी ज्यादा अपेक्षाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी इसके बाद विद्या बालन ने कई सारे टीवी एड्स कमर्शियल वीडियो टीवी शो और मोस्ट पॉपुलर शो हम पांच में काम किया है।
विद्या ने कई म्यूजिक एल्बम/ विडियोज में सहायक भूमिकाओं में यूफोरिया सुभा मुदगल और पंकज उधास जैसे गायक और बैंड के साथ काम किया।
विद्या को उनके फिल्मी करियर का पहला ब्रेक फिल्म परिणीति में मिला। फिल्म को समीक्षकों द्वारा बेहद सरहाना मिली, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। लेकिन इस फिल्म में आलोचकों को विद्या का अभिनय बहुत पसंद आया था। उन्हें इस फिल्म के शाइनिंग स्टार बॉलीवुड के पुरुस्कार से सम्मानित भी किया गया। पा, डर्टी पिक्चर, डेढ़ इश्किया, परणिता, भूल भुलैया, कहानी, नो वन किल्ल्ड जेसिका, हमारी अधूरी कहानी मिशन मंगल जैसी मूवी में काम किया है इनका कैरियर इन्होंने अब तक जितनी भी मूवी में काम किया है इन्होंने अपने पूरे किरदार निभाए हैं लोगों के दिलों में जगह बना लिया है।
हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म जलसा मैं अपने दमदार परफॉर्म इन के साथ नजर आ रही हैं और साथ ही साथ है इंस्टाग्राम के नई ट्रेंड्स भी अपना रही हैं। इन दिनों विद्या बालन शकुंतला देवी शेरनी और जलसा की बैक टू बैक रिलीज होने वाली मूवी ओटीटी पर हैट्रिक्स होने वाली रिलीज होने वाली मूवी पर अपनी सफलता का मुकाम हासिल कर रही है जलसा मूवी के सफलता का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी रखी गई है जहां विद्या बालन थ्री पीस चेक ड्रेस के साथ मौजूद है। लाइट मेकअप और साथ ही साथ उन्होंने अपने बालों को पोनी कर रखा है। वीडियो में इनको देखा गया है कि या खुद को इतना ज्यादा ट्रांसफार्म कर ली है कि या पूरी तरीके से जलसे की तैयारी में है।
जलसा 18 मार्च 2022 के सिनेमा हॉल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिलहाल में यह प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज के साथ अनटाइल्ड फिल्म की तैयारी में है। जल्द ही यह लोग दूसरी मूवी में नजर आएंगी। विद्या बालन अपने समय में काफी मजबूत अभिनेत्री रह चुकी है लेकिन अब भी वह किसी से कम नहीं है अभी भी वह बॉलीवुड में उतनी ही मशहूर है जितना कि अपने समय में रही हैं।
*नोट – प्रतीक फोटो प्रतीकात्मक है
डिस्क्लेमर – यह न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. truebollywood.com अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है*