इंटरनेट की दुनिया में फनी वीडियो खूब धमाल मचाया रहते है। इनका ट्रेंड चलता रहता है। एक से बढ़कर एक फनी वीडियो जो सोशल मीडिया यूजर्स का खूब मनोरंजन करते है और इनका दिल बहला देते है। उसका वीडियो ऐसे होते हैं जो हंसने पर इतना ज्यादा मजबूर कर देते हैं कि चाहते न चाहते उस वीडियो को लोग देखते जरूर है।
ऐसा ही एक मजेदार से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी अपने पति से पूछती है कि यह प्यार कैसा है होता है, जिसका जवाब पति कुछ इस अंदाज में देता है कि आप सुनकर हंस पड़ेंगे और आपकी हंसी कंट्रोल ही नहीं होगी।
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं भाभी जी जींस और टॉप पहने हुई और सिर पर दुपट्टा ली हुई है। घर के छत पर वह कपड़े सुखाने के लिए डाल रही है इसी दौरान वह अपने पति से पूछती है सुनो जी यह प्यार कैसे होता है? जिसका जवाब पति बेहद ही खूबसूरती और फनी अंदाज में देता है, जिसे सुनते ही भाभी जी के भी होश उड़ जाते हैं और चेहरे की रौनक ही बदल जाती है।
View this post on Instagram
पति ने जवाब देते हुए कहा यूट्यूब से सीख ले खाना बनाना भी तो यूट्यूब से ही सिखती है। जिसे सुनने के बाद भाभी जी के तो होश ही उड़ गए। उन्होंने तुरंत कपड़ा डाला और वहां से निकलते बनी, चेहरे का एक्सप्रेशन ऐसा था कि भाभी कुछ और बोलने की हिम्मत ही नहीं कर पाई। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट paahi. official पर शेयर किया गया है जिसे जबरदस्त व्यूज आ रहे है।